Nuh News: हरियाणा के नूंह (nuh haryana) में ब्रजमंडल यात्रा (braj mandal yatra) से पहले चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं ताकि किसी तरह की घटना सामने नहीं आए। जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं शाम 6 बजे तक बंद (nuh internet ban) कर दी गई हैं। हरियाणा सरकार (haryana government) का कहना है कि नूंह जिले में सार्वजनिक शांति और सौहार्द को भंग करने की आशंका है। इसलिए इस तरह के फैसले लिए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हरियाणा (haryana) सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि नूंह (nuh) जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है।