Delhi Liquor Scam: आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (sanjay singh) को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट (supreme court) की तीन जजों की बेंच ने उन्हें जमानत दी है। वह दिल्ली शराब नीति (delhi liquor policy case) से संबंधित घोटाला केस में 6 महीने से जेल (sanjay singh jail) में थे। कोर्ट के फैसले के मुताबिक, संजय सिंह (sanjay singh) राजनीतिक गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकेंगे।
