Kerala Blast पर BJP सरकार पर भड़के Sanjay Raut, Arvind Kejriwal को मिले ED समन पर किया बड़ा दावा…
Sanjay Raut Speech: शिवसेना (उद्धव गुट)(shiv sena) के सांसद संजय राउत(sanjay raut) ने CM अरविंद केजरीवाल(arvind kejriwal) को ED का समन दिए जाने पर नाराजगी जताई है. संजय राउत ने बीजेपी(sanjay raut on bjp) पर निशाना साधते हुए कहा कि, “जो उनके विरोधी हैं उनके नेताओं के ऊपर चुनाव से पहले कई आरोप लगाए जाएंगे. ” राउत बोले कि, “मनीष सिसोदिया(manish sisodia) के खिलाफ कोई सबूत नहीं था उनके खिलाफ सबूत आ गया और उनकी बेल खारिज हो गई.” संजय राउत(sanjay raut) के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के एक मंत्री को भी गिरफ़्तार किया गया है…TMC, शिवसेना, RJD, AAP या NCP हो, INDIA गठबंधन(india alliance) के सभी प्रमुख लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं.” वहीं अरविंद केजरीवाल को ईडी(arvind kejriwal ed) के समन के बाद बीजेपी(bjp) भी पूरी तरह से हमलावर हो गई है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सत्य की जीत हमेशा होती है. उन्होंने दावा किया कि जब से यह शराब नीति का घोटाला(delhi liquor case) आया था, बीजेपी पहले दिन से कह रही थी कि इस पूरे घोटाले के सूत्रधार अरविंद केजरीवाल हैं.