Parliament Winter Session 2025 : लोकसभा में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कंप्यूटर साइंस बैकग्राउंड) ने दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल उठाया कि DoT के नए आदेश से सभी नए मोबाइल फोनों में “संचार साथी” ऐप को प्री-लोडेड अनिवार्य करने का मतलब क्या है? उन्होंने चिंता जताई कि भले ही ऐप को बाद में डिसेबल कर दिया जाए, पर सिस्टम लेवल पर प्री-लोड होने से कुछ फीचर्स बैकग्राउंड में चलते रहेंगे, जिससे निजता (privacy) और स्नूपिंग का खतरा बना रहेगा।मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया कि संचार साथी ऐप और पोर्टल जन-भागीदारी से चलने वाली पहल है। इसके जरिए अब तक 1.5 करोड़ फ्रॉडुलेंट मोबाइल कनेक्शन डिस्कनेक्ट किए जा चुके हैं, 26 लाख चोरी के हैंडसेट ट्रेस हुए, 7 लाख उपभोक्ताओं को वापस मिले और 41 लाख संदिग्ध कनेक्शन ब्लॉक हुए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि ऐप तभी काम करेगा जब यूजर खुद रजिस्टर करेगा, अन्यथा यह निष्क्रिय रहेगा। इसे डिलीट भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्नूपिंग का कोई खतरा नहीं है और जनता के फीडबैक पर आदेश में बदलाव के लिए भी सरकार तैयार है।
