Muzaffarnagar Mosque Controversy: संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुए बवाल के बीच अब मुजफ्फरनगर की एक मस्जिद और चार दुकानों को लेकर विवाद हो गया है, जिसका सीधा कनेक्शन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पहले पीएम लियाकल अली से बताया जा रहा है। 1932 में लियाकत अली संयुक्त प्रांत यानी आज के उत्तर प्रदेश के विधान परिषद के अध्यक्ष चुने गए थे और 1940 में केंद्रीय विधानसभा में प्रमोट हुए थे। लियाकत अली के परिवार का क्षेत्र में काफी प्रभाव था और मुजफ्फर नगर में उनकी काफी संपत्ति भी थी, इनमें से ही एक संपत्ति को लेकर विवाद भी था लेकिन 1947 के बाद सबकुछ बदल गया क्योंकि लियाकत अली पाकिस्तान चले गए।
