Sambhal High Alert: संभल के डीएम ने एएसआई को पत्र लिखकर मंदिर की कार्बन डेटिंग (Sambhal Mandir Carbon Dating) करने की मांग की थी। खग्गू सराय में 14 दिसंबर को 46 साल से बंद शिव मंदिर मिला था। संभल में जुमे की नमाज को लेकर जारी किया गया है हाई अलर्ट 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद से पुलिस-प्रशासन सतर्क शाही जामा में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा, पुलिस ने की है अपील सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात, एसपी ने लिया जायजा…शाही जामा मस्जिद पर 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद से चौकसी बढ़ा दी है। पिछले तीन जुमा से त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में नमाज अदा की जा रही है। आज भी जुमे की नमाज को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे को पार कर लोगों को नमाज पढ़ने जाना पड़ेगा। मस्जिद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मस्जिद आने-जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद से लोगों को मस्जिद की तरफ जाने दिया जाएगा।
Sambhal’s District Magistrate has requested carbon dating of a 46-year-old closed Shiv temple found in Khaggu Sarai. Meanwhile, the police have heightened security around Shahi Jama Mosque following violence on November 24, deploying a three-tier security system and issuing a high alert for Friday prayers.
