Aligarh Mandir News: मुस्लिम आबादी क्षेत्र सराय रहमान में एक मंदिर को कब्जा मुक्त कराया गया है। बहुत छोटे कमरे में बना यह शिव मंदिर (shiv mandir) लंबे समय से बंद था। उस पर बोरी में भरी ईंटें रखीं थीं। बुधवार को बजरंग दल (bajrang dal) के लोगों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता व अन्य लोग पहुंच गए और मंदिर को खोला। अंदर मलबा पड़ा था, जिसे हटाने पर शिवलिंग निकला। संभल में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान अब तक 2 प्राचीन मंदिर मिल चुके हैं। इसी दौरान एक और कुआं बरामद हुआ है। इससे पहले तीन कुओं की खुदाई का काम जारी है। संभल में खुदाई के दौरान गणेश जी मूर्ति, स्वास्तिक अंकित ईंटें, गौरा पार्वती जी की मूर्ति मिली है। गणेश-लक्ष्मी जी की एक मूर्ति के अलावा गौरा पार्वती जी की खंडित मूर्ति और स्वस्तिक के चिह्न वाली ईंट निकली है। पिछले दिनों विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1978 के संभल दंगे का काला अध्याय उजागर किया। उन्होंने संभल के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की पीड़ा का उल्लेख करते हुए बताया कि यह दंगे हिंदू समाज के लिए एक बहुत ही दर्दनाक और भयावह अनुभव थे।