सलमान खुर्शीद बोले सुपर ह्यूमन हैं Rahul Gandhi, योगी की तपस्या तो बस…| Bharat Jodo Yatra| Delhi

सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने कहा कि राहुल गांधी सुपर ह्यूमन (Rahul gandhi Superhuman) हैं. जहां वे ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहने हुए हैं, वहीं राहुल टी-शर्ट में बाहर निकल रहे हैं. वह एक योगी की तरह जो एक ‘तपस्या’ की तरह इस यात्रा (Bharat Jodo Yatra) केअंतिम छोर में लगे हुए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ”भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती

है. उत्तर प्रदेश में ‘खड़ाउ’ राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ देशों में बढ़ते मामलों के बीच कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocols) का पालन करने की कांग्रेस को केंद्र की सलाह पर प्रतिक्रिया देते हुए खुर्शीद ने कहा कि पार्टी के लिए विशेष दिशानिर्देश नहीं हो सकते हैं और उन्होंने कहा कि जब भी सार्वभौमिक दिशानिर्देश होंगे, वे Covid Guidelines का पालन करेंगे.

और पढ़ें