Salman Khan News: सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर रविवार सुबह 5 बजे फायरिंग की गई। सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) के सामने 2 बाइक सवारों ने 4 राउंड फायर किए। घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच जांच के लिए पहुंच गई है। पुलिस जांच में लगी हुई है कि आखिर यह फायरिंग क्यों करवाई गई है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मामले को काफी गंभीरता से लिया हुआ है। पुलिस का कहना है कि भले ही लॉरेंस बिश्नोई जेल में है, लेकिन उनका गैंग बाहर है और गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) भी बाहर है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि इसी गैंग ने अभिनेता (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग करवाई है। इस मामले के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि अभिनेता की सुरक्षा (Salman Khan Security) और बढ़ाई जाएगी।
  
  
  
  
  
  