रूस यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेनी सेना सैनिकों की किल्लत से जूझ रही है. इसी बीच, यूक्रेनी सरकार ने युवाओं के विदेश यात्रा पर लगे प्रतिबंध में कुछ छूट दी थी. इसकी वजह से पिछले 2 महीनों में यूक्रेन से करीब 1 लाख युवा भाग निकले हैं. इन सभी की उम्र सेना में भर्ती के लायक थी. यह जानकारी पॉलिटिको यूरोप और दि टेलीग्राफ ने दी है. Polish Border Guard के आंकड़ों का हवाला देते हुए दोनों एजेंसियों ने कहा है कि 98,500 यूक्रेनी युवा, जिनकी उम्र 18 और 22 वर्ष है, उन्होंने सितंबर और अक्तूबर के बीच बॉर्डर पार किया. इससे पहले, जनवरी और अगस्त के अंत में करीब 45,300 युवाओं ने यूक्रेनी बॉर्डर पार किया था और तब से लेकर अब तक ये सबसे बड़ा इज़ाफा है.
