रूस यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी सेना ने एक अपग्रेडेड ग्लाइड बम बना लिया है, जो करीब 150 किलोमीटर की दूरी तक हमला कर सकता है. रूसी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है. रूस का नया ग्लाइड बम पुराने बमों से काफी अलग है. इस बम की सटीक हमला करने और लंबी दूरी का कोई मुकाबला नहीं है. रूस के पुराने ग्लाइड बम की रेंज 40 और 70 किलोमीटर तक है. लेकिन, नया ग्लाइड बम 150 किलोमीटर तक की रेंज में हमला कर सकता है. आपको बता दें कि ग्लाइड ऐसे बम होते हैं, जो फायर करने के बाद सीधे टारगेट पर नहीं गिरते, बल्कि ये उड़ते टारगेट को निशाना बनाते हैं. इन बमों में मिसाइल के जैसे पंख लगे होते हैं, जो इन्हें लंबी दूरी तक हमला करने में मदद करते हैं. आमतौर पर सामान्य बमों को जेट से दागने पर वो सीधे नीचे की तरफ गिरते हैं. लेकिन, ग्लाइड बम मिसाइलों की तरह उड़ते हुए टारगेट पर अटैक करते हैं.
