रूस यूक्रेन युद्ध के बीच जर्मनी ने यूक्रेन को अतिरिक्त पेट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया करा दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने खुद इसका ऐलान किया है. ज़ेलेंस्की ने इसको लेकर अपने बयान में कहा कि आज, हम कह सकते हैं कि हमारे एयर डिफेंस के अच्छे नतीजे आए हैं. यूक्रेन के पास अब और ज्यादा पेट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम्स हैं. मैं जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ का धन्यवाद करना चाहूंगा, मैं जर्मनी और सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारी मदद की. हमारा समझौता पूरा हो हुआ.
