रूस ने दुनिया के सामने अपनी नई परमाणु पनडुब्बी उतार दी है. इस पनडुब्बी का नाम खबरवोस्क है. रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोसाउ आंद्रेई बेलो सु ने इस परमाणु पनडुब्बी का अनावरण किया है. रूस की नई परमाणु पनडुब्बी की सबसे खास बात ये है कि ये पानी के भीतर रोबोटिक हथियार भी ले जा सकती है. इसके साथ ही ये मिसाइल लंबी दूरी के अंडरसी सिस्टम से भी लैस है, जो अमेरिका और नाटो के मैरिटाइम डिफेंस को चकमा दे सकते हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रूसी रक्षा संचार से यह स्पष्ट है कि इस पनडुब्बी का उद्देश्य पोसाइडन समुद्री ड्रोन, जो परमाणु ऊर्जा से चलने वाली, परमाणु हथियारों से लैस पानी के अंदर चलने वाली रोबोटिक सिस्टम को स्थापित करना. इस नज़रिए से यह पनडुब्बी किसी पारंपरिक बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी की तुलना में स्वतंत्र रूप से पानी के अंदर हमला करने मानवयुक्त युद्धपोत के करीबी है.
