उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में उस समय दर्दनाक हादसा हुआ जब एक टेम्पो ट्रैवलर नोएडा से रुद्रप्रयाग जा रहा था, तभी रुद्रप्रयाग जिले में बद्रीनाथ राजमार्ग पर यह 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 10 लोगों की मृत्यु और 13 लोग घायल हुए और बचाव एवं राहत कार्य के लिए मौके पर तुरंत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ के जवान पहुंचे। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों को एयरलिफ्ट कर हरिद्वार एम्स में भर्ती करने का आदेश दिया।
