लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globe Awards) का कार्यक्रम चल रहा है। ये अवॉर्ड फंक्शन कैलिफोर्निया (California) के बेवर्ली हिल्स (Beverly hills) में बेवर्ली हिल्टन (Beverly Hilton) में आयोजित किया जा रहा है।और इसी खास मौके पर भारत के हाथ बड़ी जीत लगी है।