राज्यसभा में कोरोना पर बहस के दौरान आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा (RJD Manoj Kumar Jha) ने कहा कि पूरे सदन को उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए जिनकी लाशें गंगा में तैर रही थीं, पर उन्हें कभी स्वीकार नहीं किया गया। झा ने कोरोना संकट (Corona Crisis) के दौरान ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सासंद होने के बावजूद वे लोगों की मदद नहीं कर पाए। हमे गंगा में तैरती लाशों से माफी मांगनी चाहिए।