Republic Day Rehearsal 2024: दिल्ली में कर्तव्य पथ (kartavya path delhi) पर घने कोहरे के बीच रिहर्सल जारी है, गणतंत्र दिवस परेड 2024 (republic day parade 2024) के लिए 15 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रिहर्सल पूरे जोरों पर है। 75वें गणतंत्र दिवस परेड (republic day 2024) के लिए रिहर्सल के दौरान सशस्त्र बलों की टुकड़ियों को ढोल की थाप पर मार्च करते देखा गया। गौरतलब है कि इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (emmanuel macron) मुख्य अतिथि होंगे। यह छठा अवसर होगा जब कोई फ्रांसीसी नेता गणतंत्र दिवस समारोह (republic day function) में मुख्य अतिथि होंगे।