Bahraich Violence News: यूपी (uttar pradesh) के बहराइच में रविवार यानी 13 अक्टूबर की देर रात हिंसा (bahraich violence) का मामला सामने आया है… जहां मूर्ति विसर्जन (bahraich murti visarjan) के दौरान दो समुदाय में बवाल हो गया… और इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई… इसके बाद गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी… 6 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है… यह मामला बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे का है…इस दौरान सपा (samajwadi party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने क्या कुछ कहा है सुनिए…
