Cyclone Biparjoy LIVE: चक्रवात बिपोरजॉय के प्रभाव से दूरदर्शन और आकाशवाणी के टावर ध्वस्त हो गए हैं। ये 1998 के बाद गुजरात (gujarat) से टकराने वाला सबसे बड़ा तूफान है..तूफान का असर कच्छ जिलों में सबसे ज्यादा रहने की आशंका है…. मौसम विभाग के मुताबिक (IMD Report) कच्छ, द्वारका और जामनगर में तूफान सबसे ज्यादा कहर ढाएगा…इसके कारण पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ में तेज हवाएं चलेंगी और जोरदार बारिश होगी….मौसम विभाग ने कच्छ के अलावा द्वारका, जामनगर और पोरबंदर में 20 सेंटीमीटर बारिश की चेतावनी दी है…