Muslim Youths distributes juices and water bottles to devotees participating in Ram Navmi Yatra : क्या हो जब हिंदू समुदाय (Hindu community) कर रहा हो लंबी धार्मिक यात्रा और पानी पिलाकर गला तर करने के लिए मौजूद हों मुस्लिम भाई. जाहिर है तस्वीर ही कुछ और होगी, जो हिंदू-मुस्लिम एकता (Hindu-Muslim unity) का संदेश देती है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें उस वक्त सामने आयी. जब हिंदू भाई सिलीगुड़ी (Siliguri) में रामनवमी (Ramnavmi 2023) पर रथ यात्रा निकाल रहे थे और मुस्लिम भाई उन्हें पानी पिला रहे थे. ये तस्वीरें हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल के तौर पर देखी जा सकती हैं.