Ram Mandir : अयोध्या (ayodhya) के राम मंदिर (ram mandir) में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pran pratishtha) करने के बाद पीएम मोदी (pm modi) ने कहा है कि…हमारे रामलला (ram lala) अब टेंट में नही रहेंगे… अब रामलला दिव्य मंदिर (ram mandir) में रहेंगे… मुझे विश्वास है… प्रभु राम हमें जरूर क्षमा करेंगे…आज हमारे राम आ गए हैं…आज हमें श्रीराम का मंदिर (ram mandir) मिला है…गुलामी की मानसिकता को तोड़कर राष्ट्र उठ खड़ा हुआ है…ये समय सामान्य नहीं है… लंबे वियोग से जो विपत्ति आई थी… वो खत्म हो चुकी है… संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी प्रभु श्रीराम के अस्सतिव पर कानूनी लड़ाई लड़ी गई…