Ram Mandir History: अयोध्या (ayodhya) में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pran pratishtha) का कार्यक्रम 22 जनवरी को है…इस कार्यक्रम में पीएम मोदी (pm modi) समेत 8 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं… इस कार्यक्रम का आयोजन (ram mandir inauguration) भव्य रूप से किया जा रहा है… इनमें फिल्मी हस्तियां, खिलाड़ी, बिजनेसमैन, लगभग सभी पार्टियों के नेता शामिल होंगे… ऐसा हो भी क्यों न करीब 500 साल के संघर्ष के बाद… अयोध्या यानी भगवान राम (bhagwan ram) के जन्म स्थली पर मंदिर जो बन रहा है… इस मंदिर (ayodhya ram mandir) को बनवाने के पीछे अनेकों किरदार रहे हैं…इनमें साधु भी हैं… महंत भी हैं… नेता भी हैं… जज भी हैं… कोर्ट भी है… और अधिकारी भी हैं… ‘राम मंदिर और सियासत’ के इस एपिसोड में बात एक ऐसे ही किरदार की…जिसने यदि पंडित जवाहर लाल नेहरू (pt. jawaharlal nehru) की बात मान ली होती तो … आज राम मंदिर (ram temple) नहीं बन रहा होता…