Ram Mandir के मुख्य वास्तुकार Chandrakant Sompura ने बताया, “2500 साल तक राम मंदिर पर…”

Ram Mandir: राम मंदिर (Ram Mandir) का प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha Ceremony) शुरू हो चुका है… जिसका समापन रामलला (Ram Lala) के गर्भगृह में विराजमान होने के बाद होगा…इस पर हाल ही में राम मंदिर के मुख्य वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा (Chandrakant Sompura) की प्रतिक्रिया आयी है… उन्होंने कहा कि राम मंदिर को इस तरह तैयार किया गया है कि… 2500 सालों तक इस पर भूकंप का कोई असर नहीं

होता है।

और पढ़ें