Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या (ayodhya) में रामलला (ram lalla) के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। भक्तों की भीड़ के सामने प्रशासन के इंतजाम बौने पड़ गए। सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए इंतजाम (ram mandir new update) ध्वस्त होने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब यह खबर सीएम योगी (cm yogi) तक पहुंची तो उन्होंने प्रमुख सचिव और स्पेशल डीजी (ayodhya dg) को मौके पर भेजा। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) अयोध्या पहुंचे। उन्होंने (cm yogi) पहले हेलीकॉप्टर से राम मंदिर (ram mandir) का जायजा लिया।