79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से RSS की सराहना की। इसके बाद बीजेपी और संघ (RSS) के रिश्तों को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। इसी बीच संघ के वरिष्ठ नेता और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर RSS और बीजेपी के रिश्तों पर अटकलें लगाई जाती हैं, लेकिन इसका कोई आधार नहीं है।