Kharge on VB GRAM G Bill: राज्यसभा में विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड अजीविका मिशन (ग्रामीण) (वीबी-जी राम जी) बिल 2025 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। यह बिल मनरेगा को प्रतिस्थापित करने का प्रस्ताव करता है। खड़गे ने कहा कि मनरेगा यूपीए सरकार द्वारा उन गरीबों के लिए लाया गया था जो काम नहीं कर पाते थे और भूखे रहते थे, ताकि उन्हें रोजगार की गारंटी मिले। लेकिन आज सरकार उनके अधिकार छीन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का इरादा गरीबों को कमजोर करना, उन्हें कुचलना और फिर से गुलामी में धकेलना है।खड़गे ने भावुक होकर कहा, “मैं अपनी मां की कसम खाता हूं, यह कानून गरीबों के लिए अच्छा नहीं है और आप गरीबों को खत्म करना चाहते हैं।” उन्होंने सरकार को ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ वाली कहावत से जोड़ा, अर्थात गरीबों के लिए राम-राम कहते हैं लेकिन पीठ पीछे छुरा घोंपते हैं। बजट में मनरेगा के लिए आवंटन को 2020-21 के 1,11,500 करोड़ से घटाकर 2025-26 में 86,000 करोड़ करने को उन्होंने ‘धीमे जहर’ देने जैसा बताया। खड़गे ने चेतावनी दी कि अगर मनरेगा खत्म हुई तो लोग नेताओं को सड़कों पर घूमने नहीं देंगे, जैसे किसान आंदोलन में तीन काले कृषि कानून वापस लेने पड़े थे। उन्होंने सुझाव दिया कि मनरेगा को पुराने रूप में जारी रखा जाए और मजबूत बनाया जाए।
