कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Shrivastava) की हालत एक बार फिर बिगड़ गई है। सुनील पाल (Sunil Pal) ने बताया कि राजू श्रीवास्तव के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। उनके सिर के ऊपरी हिस्से में ब्लड क्लॉट भी पाए गए थे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले में हरिहरेश्वर (Harihareshwar Raigad) तट के पास तीन एके 47 (AK 47) राइफल, विस्फोटक और गोलियों से भरी एक संदिग्ध नाव मिली है। बीच समंदर में हथियारों से भरी नाव मिलने के बाद पुलिस ने जिलेभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।