Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर(jammu and kashmir news) के राजौरी जिले में गुरुवार को एक आर्मी अफसर ने शूटिंग प्रैक्टिस के दौरान साथियों पर फायरिंग(army major firing) की और ग्रेनेड फेंका। घटना में 3 अधिकारी सहित 5 जवान घायल हो गए। न्यूज एजेंसी PTI ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, यह घटना थानामंडी के पास नीली पोस्ट की है। फायरिंग मेजर रैंक के
… और पढ़ें