राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात अमित चौधरी एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इसे लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। मतदान खत्म होने के बाद पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन उसके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी इसके जवाब में लाठीचार्ज किया। रातभर चले ड्रामे के बाद पुलिस ने इस मामले में अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार एफआईआर भी इस मामले में दर्ज की हैं।