Rajasthan New CM: राजस्थान में विधानसभा चुनावों (rajasthan election) के रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किए गए थे… इस चुनाव में बीजेपी (bjp) ने 200 सीटों में से 115 सीटों पर जीत कर सरकार बनाने जा रही है… लेकिन अभी तक पार्टी (congress party) ने राज्य का अगला सीएम कौन होगा…इसका खुलासा नहीं किया है… सीएम पद को लेकर राजस्थान में बीजेपी (bjp) के अंदर सियासत (rajasthan politics) तेज हो गई है… एक तरफ जहां वसुधंरा (vasundhara raje) विधायकों के साथ डिनर कर केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं… तो वहीं दूसरी तरफ सीएम पद के रेस में शामिल गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat), बाबा बालक नाथ (baba balak nath), दीया कुमारी (diya kumari) …जैसे नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं… वसुंधरा दो बार सीएम (rajasthan cm) रह चुकी है…और उनकी जमीनी पकड़ भी बाकी नेताओं से मजबूत हैं… लेकिन कई ऐसी वजहें हैं जो वसुंधरा राजे (vasundhara raje) के सीएम बनने में रोड़ा बन रहे हैं… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इन्ही सभी वजहों को…
