राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में… देवली उनियारा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने पहले तो मौके पर आए SDM को थप्पड़ मारा और फिर आंदोलन में बैठ गए… स्थानीयों ने कहना है…उन्होंने वोट बहिष्कार किया था…जिस वजह से SDM नाराज थे…और वो जबरन वोट डलवाना चाहते थे…और यही वजह बवाल की वजह बताई जा रही है.