Rajasthan Biporjoy cyclone: राजस्थान में बिपरजॉय चक्रवात का बड़ा असर पड़ने वाला है, मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है, कई क्षेत्रों में तेज बारिश और तूफ़ान की संभावना बताई गई है. Rajasthan Biporjoy cyclone: राजस्थान में बिपरजॉय का असर पड़ेगा. मौसम विभाग (imd jaipur ) का कहना है कि अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय फिलहाल ईस्ट सेंट्रल अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है तथा धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. यह तूफान दिनांक 15 जून को सौराष्ट्र-कच्छ व आसपास के पाकिस्तान तट के ऊपर वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है. तत्पश्चात यह उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. इसका राजस्थान में बड़ा असर पड़ने वाला है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही साथ तूफ़ान भी आ सकता है. इसके सरकार भी अलर्ट मोड पर है. हालांकि, अभी यहाँ पर जोरदार गरमी पड़ रही है. इसका असर भी दिखाई दे रहा है. गुजरात से टकराएगा ‘बिपोरजॉय’ | IMD | PM Modi | Top News |