बीजेपी नेता ने अलाउद्दीन खिलजी, औरंगज़ेब से की राहुल गांधी की तुलना

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता जीवीएम नरसिम्हा राव बुधवार (22 नवंबर) को काग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना औरंगजेब और अल्लाउद्दीन खिलजी से कर दी। नरसिम्हा राव ने कहा, “औरंगजेब ने अपने शासन में कई मंदिर गिराये जब आम लोगों ने उसका विरोध किया तो उसने दो-तीन मंदिर बनवाने का वादा किया।