Rahul Gandhi vs Rajnath Singh: अग्निवीर (agniveer) मामले को लेकर विपक्षी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार से लगातार सवाल पूछ रही है. लोकसभा (lok sabha) में भी सोमवार (1 जुलाई को इसे लेकर काफी बहस हुई. अग्निवीर मामले (agniveer scheme) को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा (rahul gandhi lok sabha) में भगवान शिव की फोटो दिखाकर अपनी बात कह रहे थे, जिसके लिए स्पीकर ओम बिरला (om birla) ने उन्हें कई बार टोका भी था. अब नेता प्रतिपक्ष ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें वह भगवान शिव की उसी फोटो के साथ अग्निवीर योजना (agniveer yojana) को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.
