कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है और कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया। राहुल गांधी ने दावा किया कि 25 लाख फर्जी और डुप्लीकेट वोटरों के सबूत उनके पास हैं। जिनमें एक ब्राजीलियन मॉडल की स्टॉक फोटो का बार-बार इस्तेमाल भी शामिल है।
