Rahul Gandhi USA Visit: अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी(america rahul gandhi) का सैन फ्रांसिस्को(san francisco) के एयरपोर्ट पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस(indian overseas congress) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और आईओसी के अन्य सदस्यों ने स्वागत किया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल(rahul gandhi) को इमिग्रेशन क्लीयरेंस के लिए एयरपोर्ट पर दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा.