Rahul Gandhi News: 2024 के लोकसभा चुनाव(lok sabha election 2024) को लेकर इंडिया गठबंधन(india ) की तरफ से ताबड़तोड़ बैठक की जा रही है। पहले पटना, फि बेंगलुरु और अब मुंबई में सभी विपक्षी(opposition unity) कुनबे के नेता साथ जुड़ रहे हैं। बड़ी बात ये है कि इस तीसरी बैठक में इंडिया गठबंधन(mahagathbandhan) के संयोजक का ऐलान भी किया जा सकता है। इस बार की बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर को रहने वाली है। अब एक तरफ इंडिया गठबंधन अपनी तीसरी बैठक करने जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी(rahul gandhi) को अपने सियासी करियर का सबसे बड़ा बूस्टर मिल गया है। उन्हें मोदी सरनेम मामले(modi surname case) में राहत दी गई है, सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि जब तक सुनावई पूरी नहीं हो जाती, राहुल गांधी(rahul gandhi) को कोई सजा नहीं मिलेगी। इसी वजह से उनकी सांसदी भी वापस आ गई है और वे फिर पीएम रेस के दावेदार बन गए हैं।
