भारत पर 25 प्रतिशत व्यापार शुल्क लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बाद दोनों देशों के बीच अब तनाव बढ़ता ही जा रहा है. भारत पर जिस 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान ट्रंप ने किया है दरअसल वो 27 अगस्त से लागू भी हो जाएगा. और अब इसी को लेकर भारत में विपक्षी पार्टियां सरकार को घेर रही हैं. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बेहद तीखा हमला किया है। साथ ही कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अमेरिका में उद्योगपति अदाणी के मामले में चल रही जांच के चलते ट्रंप की बार-बार दी जा रही धमकियों के बावजूद पीएम मोदी उनके सामने टिक नहीं पा रहे हैं।