Sam Pitroda Interview: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (indian overseas congress) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (sam pitroda) ने 10 सितंबर को भारत में ईवीएम (EVM) और चुनाव प्रक्रिया (indian election) पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ”मैं उनमें से हूं जो मानता हूं कि चुनाव निष्पक्ष नहीं थे. मैं दुर्भाग्य से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रक्रिया, संपूर्ण लॉजिस्टिक्स और क्या गलत हो सकता है और इसमें कैसे हेरफेर किया जा सकता है, के बारे में बहुत कम जानता हूं। उन्होंने आगे कहा “राहुल गांधी तीन (rahul gandhi) दिनों के लिए अमेरिका (america) में हैं। कल हम डलास (dallas) में थे…