राहत इंदौरी (Rahat Indori) की कविताएं और शेर ऐसे हैं कि जो युवाओं में भी जान भर देते हैं। हर किसी की जुबान पर उनकी लिखी गजलें और शेर-ओ-शायरी होना आम बात है। दरअसल, राहत इंदौरी की पहचान मोहब्बत और बगावत की शायरी हैं। उनके अल्फ़ाज युवाओं के दिलों को छू जाते हैं। उन्होंने अपनी शायरी और गजलों से कई सरकारों को चेताया तो अपने गानों से बॉलीवुड की कई फिल्मों को भी संवारा। आइए, आपको रुबरू कराते हैं राहत इंदौरी की टॉप 15 शायरियों से…
