Lawrence Bishnoi-Goldy Brar: साबरमती जेल में बंद हाई-प्रोफाइल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के बीच… बड़ी दरार उभरकर सामने आई है… इससे सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों और राज्य पुलिस फोर्स के लिए… उनके सिंडिकेट पर नजर रखना बड़ी चुनौती बन गया है… बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और बराड़ (Goldy Brar) अलग हो गए हैं… इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया कि… सेंट्रल एजेंसियों ने उनके कई सहयोगियों से पूछताछ की थी…एक अधिकारी ने एक्सप्रेस को बताया है कि…दोनों गैंगस्टरों ने साथ काम करना बंद करने का फैसला किया है… गोल्डी (Goldy Brar) ने अजरबैजान के रोहित गोदारा के साथ काम कर रहा है तो… बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) अब कनाडा के नोनी राणा के साथ का काम कर रहा है… इस घटनाक्रम पर हाल ही में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के पुलिस अधिकारियों ने एनआईए के साथ चर्चा की थी… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और इन दोनों में टूट की क्या है वजह ?
