पंजाब इस समय मौसम का मार झेल रहा है जहां बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। लोगों के पास न घर हैं, न खाना है, न कोई और सुविधाएं। सरकार, कई जत्थे, कई संगठन और कई सारे फाउंडेशन लोगों की मदद करने में दिन रात लगे हुए हैं। और ऐसा ही एक फाउंडेशन हैं ग्लोबल सिख फाउंडेशन जो बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहा है। तमाम फिल्मी सितारे और क्रिकेटर्स इस फाउंडेशन के जरिए यहां मदद भेज रहे हैं और फिर ये लोग जा-जाकर लोगों की हेल्प कर रहे हैं। तो कैसे ये फाउंडेशन काम करता है और कैसे लोगों तक पहुंचता, जनसत्ता की खास रिपोर्ट में देखिए।