Pune News: 3 दरिंदों ने एक 21 साल की युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया…घटना गुरुवार रात की है जब पुणे के बोपदेव घाट (bopdev ghat pune) पर लड़की अपने दोस्त के साथ बाहर घूमने निकली थी…समय रात के ग्यारह बज रहे थे…तभी 3 मनचले लड़कों ने एक सुनसान जगह पर पहले तो लड़की और उसके दोस्त के साथ बदतमीजी की…फिर मारपीट की…दोस्त के बार बार विरोध करने पर उस लात घूसे चलाए…और लड़की के साथ जबरन दरिंदगी की…पुणे जैसे हाईप्रोफाइल सिटी में रात के 11 बजे भी कोई लड़की सुरक्षित नहीं है…ये सवाल कानून व्यवस्था पर है…बंगाल (bengal) में महिला जूनियर डॉक्टर (kolkata junior doctor) सुरक्षित नहीं हैं…मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (malayalam film industry) में महिला अभिनेत्रियां सुरक्षित नहीं है…आए दिन देश के अलग अलग राज्यों से डराने वाली खबरें आती रहती हैं…आखिर लड़कियां कब तक महफूज महसूस करने लगेंगी…ये सारे सवाल सिस्टम और समाज के लोगों से हैं…ये लड़के उसी समाज का हिस्सा हैं…ये आपके और हमारे बीच ही रहते हैं.