कांग्रेस महासचिव और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने वित्त मंत्री के लिए यह तक कह दिया कि वह पता नहीं किस ग्रह में रहती है। दरअसल, लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण के जवाब को लेकर जब प्रियंका गांधी से सवाल पूछा गया तो प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे किस ग्रह में रहती हैं। वह कह रही हैं कि देश में महंगाई नहीं है और बेरोजगारी में कोई वृद्धि नहीं हुई है। कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है।