विजयपुरा जिले के मंगोली कस्बे में कैनरा बैंक में करोड़ों की चोरी की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। ये चौंकाने वाली वारदात 23 मई 2025 की शाम करीब 7 बजे हुई थी। चोरों ने वहां से उन्होंने करीब 58.97 किलो सोने के आभूषण चुरा लिए, जिनकी अनुमानित कीमत 53.26 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 5,20,450 रुपये नकद भी ले उड़े। कुल मिलाकर इस डकैती में 53.31 करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया था। अब इस पूरे केश का खुलासा हो गया है।