Buxar में आगजनी, किसान विरोध, गुस्साए लोगों ने उखाड़ फेंका SJVN पावर प्लांट!
Bihar News: बनारपुर गांव (Bihar Banarpur Village) के लगभग 50 किसान, जिनकी भूमि एसजेवीएन संयंत्र (SJVN Plant) के लिए अधिग्रहित की गई थी, बेहतर मुआवजे की मांग को लेकर संयंत्र स्थल के बाहर पिछले दो महीनों से धरने पर बैठे थे.