Pm modi speech: यह वीडियो 7 फरवरी 2019 का है. बजट सत्र(budget session 2019) के दौरान राष्ट्रपति के भाषण पर बहस के दौरान, प्रधानमंत्री(pm narendra modi) को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि विपक्ष को 2023 में एक और अविश्वास प्रस्ताव(no confidence motion) के लिए तैयार रहना चाहिए. वह इस वीडियो(pm modi viral video) में अपनी सरकार द्वारा एक साल पहले इस तरह के प्रस्ताव को हराने का जिक्र भी कर रहे थे.