बॉर्डर पर भारत और चीन की तनातनी के बीच PM Narendra Modi ने सेना के जवानों को आज बड़ा सरप्राइज दिया। पीएम मोदी आज सुबह अचानक Ladakh के लेह एयरपोर्ट पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी लेह में एडमिट उन जवानों से मिलेंगे, जो गलवान घाटी (Galwan Valley) की झड़प में घायल हुए थे। हालांकि, ये जानकारी फिलहाल नहीं मिली है कि वो गलवान घाटी जाएंगे या नहीं।