PM Modi Speech: ‘देश देख रहा है एक अकेला कितनों पर भारी है…’ PM की भाषण विपक्ष पर हावी?

विपक्षी नारेबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 09 फरवरी को राज्यसभा को संबोधित किया नारेबाजी जो अडानी और देश के कई मुद्दों पर पहली ऐसी विपक्षी एकजुटता का नज़ारा एक तरफ दिखा रही थी वहीं प्रधानमंत्री के भाषण में भी कोई रुकावट नहीं आयी. राष्ट्रपति के अभिभाषण में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम ने जोरदार खंडन किया. बिना शब्दों की परवाह किए, पीएम मोदी ने तीखे कटाक्षों

के साथ विपक्ष को बेरहमी से लताड़ लगाई.

और पढ़ें