PM Modi Rally: बेलगावी (pm modi belagavi) में एक सार्वजनिक रैली (pm modi rally) को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (pm modi) ने कहा, ”जब से कर्नाटक में कांग्रेस (congress) की सरकार बनी है, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है… हुबली (hubli) में जो हुआ, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।” परिवार ने कार्रवाई की मांग की, लेकिन कांग्रेस (congress) सरकार ने फिर से तुष्टीकरण को प्राथमिकता दी। उन्हें नेहा जैसी हमारी बेटियों के जीवन की कोई परवाह नहीं है…”
